79 वा स्वतंत्रता दिवस पर विश्व ब्राह्मण संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने किया झंडोत्तोलन- प्रदीप शर्मा

विश्वनाथ आनंद .
रामगढ़( झारखंड)- झारखंड राज्य के रामगढ़,विश्व ब्राह्मण संघ ने रामगढ़ बिजूलिया स्थित जयपुर होटल के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष के तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ संपन्न किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि झारखंड प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा को सर्व प्रथम बुके देकर एवं बेच लगाकर सम्मानित किया गया, उसके उपरांत झंडोत्तोलन कर सलामी दी एवं उपस्थित सभी ने राष्ट्रीय गान किया । अंत में सभी के बीच मिठाइयाँ बांटी गई l
मुख्य रूप से विश्व ब्राह्मण संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह विप्र फाउंडेशन झारखंड प्रांतिय के महामंत्री प्रदीप कुमार शर्मा , प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन पाठक व महेश मिश्रा, रामगढ़ जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र दुबे,कोषाध्यक्ष गोकुल शर्मा, संरक्षक शिव वचन पाठक व सुरेंद्र पांडेय, सचिव सुरेंद्र कुमार पांडेय व नवीन पांडेय, विजय ओझा, बबलू पांडेय , मुकेश शर्मा, बरकाकाना अध्यक्ष अनंत लाल उपाध्याय, के साथ सभी सदस्य की उपस्थिति सराहनीय रहा. अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद दिया । उपस्थित सदस्य अन्य विप्र गणमान्य एवं नन्हे मुन्ने की उपस्थिति सराहनीय रही . इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.