आयकर विभाग द्वारा कार्मल हाई स्कूल में वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

संवाददाता ।
पटना। आज कार्मल हाई स्कूल, बेली रोड, पटना में आयकर विभाग द्वारा आयोजित एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयकर विभाग के माननीय कमिश्नर श्री जयंत मिश्रा ने स्वयं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर मृदुला भी मौजूद रहीं। उन्होंने आयकर विभाग की इस हरित पहल की सराहना करते हुए कहा, “पर्यावरण की रक्षा हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस दिशा में आयकर विभाग द्वारा उठाया गया यह कदम अनुकरणीय है। हम विद्यालय परिवार की ओर से आयकर विभाग के सभी अधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हैं।”इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं आयकर विभाग के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना तथा पौधारोपण को एक जन आंदोलन का रूप देना था।कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर धरती को हरा-भरा बनाएंगे।