हिंदी केवल भाषा नहीं बल्कि, हमारी संस्कृति स्वाभिमान व राष्ट्रीय एकता की पहचान है- अजय विश्वकर्मा
विश्वनाथ आनंद .
गया जी( बिहार)- गया जी मगध प्रक्षेत्र के जहानाबाद जिला स्थित अप्पू आर्ट कार्यालय में निर्देशक अजय विश्वकर्मा ने हिंदी दिवस मनाया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अजय विश्वकर्मा ने कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं बल्कि हमारी संस्कृति स्वाभिमान एवं राष्ट्रीय एकता की पहचान है. उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यों से लेकर दैनिक कार्यों में हिंदी भाषा का प्रयोग करते नहीं थकते.
उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी भाषा है तथा हमें हिंदी भाषा पर गर्व है. उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा हिंदुस्तान की नाज. इसी तरह लेखक एवं कवियों तथा पत्रकारों ने भी हिंदी दिवस के अवसर पर अपनी बातों को व्यक्त किया. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे.