स्वास्थ्य विभाग ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
चंद्रमोहन चौधरी .
बिक्रमगंज। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिक्रमगंज और ए एन एम स्कूल बिक्रमगंज के संयुक्त तत्वावधान जागरूकता रैली निकाली गयी। इस रैली का उद्देश्य आम जनों तक संदेश देना है कि मतदान केवल अधिकार नहीं बल्कि हर नागरिक का लोकतांत्रिक कर्तव्य भी है। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि लोकतंत्र एक महापर्व है। एक-एक वोट लोकतंत्र की बुनियाद को मजबूत करता है। इसलिए सभी मतदाता 11 नवंबर को मतदान अवश्य करना है। रैली अस्पताल परिसर से चलकर धनगाईं, धनगई टोला होते हुए पुनः अस्पताल परिसर में पहुंच कर संपन्न हो गया। रैली में ए एन एम स्कूल की छात्राएं और सभी आशा कार्यकर्ता बढ़ चढ़-कर हिस्सा लिया। वे बैनर के साथ लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सब की है जिम्मेदारी।
“पहले मतदान करें फिर जलपान करें‘’ जैसे नारों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। इस मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार, अस्पताल प्रबंधक अनिल कुमार, ए एन एम स्कूल की प्राचार्या प्रीति गुप्ता, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक अनीश नारायण, प्रधान लिपिक प्रणव कुमार, नंदजी सिंह, डाटा ऑपरेटर राजू कुमार सिंह, आशा फैसिलेटर कविता कुमारी, रेणु कुमारी, उषा कुमारी, चंद्रकला कुमारी, संध्या कुमारी, गीता कुमारी सभी आशा कार्यकर्ता एवं ए एन एम स्कूल की छात्राएं शामिल थी।