ज्ञान-मोक्ष की धरती गयाजी- बोधगया में 22 अगस्त को प्रधानमंत्री के आगमन प़र गयाजीवासी की ओर से कॉंग्रेस का सवाल

WhatsApp Image 2025-08-20 at 4.35.57 PM

विश्वनाथ आनंद .
गया जी (बिहार)-अतिप्राचीन, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थान रखने वाला मोक्ष एवं ज्ञान की धरती गयाजी के देवतुल्य जनमानस की ओर से यहां के वर्षों से केंद्र सरकार में लंबित योजनायें एवं मांगों के संबंध में आवाज बुलंद करते हुए, यथाशीघ्र कार्यान्वयन कराने की मांग 22 अगस्त को गयाजी जिला अन्तर्गत बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर में आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से किए है।मांग करने वालों में बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, युवा काँग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शामम आलम, मुन्ना मांझी, बोधगया प्रखंड कॉंग्रेस अध्यक्ष रामजी मांझी, शिव शंकर प्रसाद, शिव कुमार चौरसिया आदि ने गया वासियों की ओर से प्रधानमंत्री से पहला सवाल पूछा कि अभी तक गयाजी को देश के स्मार्ट शहरों की सूची में क्यों नहीं शामिल किया गया, विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को राष्ट्रीय- अन्तरराष्ट्रीय मेला क्यों नहीं घोषित किया गया,

विश्व स्तरीय निर्माणाधीन गया रेल्वे जंक्शन को क्षेत्रीय रेल्वे जोन क्यों नहीं बनाया गया, मध्य- दक्षिण बिहार का प्रसिद्ध अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज को एम्स दर्जा क्यों नही दिया गया , गया व्यवहार न्यायालय में पटना उच्च न्यायालय का बेंच क्यों नहीं खोला गया आदि के साथ-साथ उद्योग विहीन गया जिला में 17 वर्षा से शिलान्यास किया हुआ ऐरू स्टील प्रोसेसिंग प्लांट का अभी तक निर्माण कार्य शुरु क्यों नहीं किया गया, ढाढर सिंचाई परियोजना का अधूरा कार्य क्यों पूरा नहीं किया गया, वर्षा से प्रस्तावित मगध कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना क्यों नहीं किया गया, मगध विश्वविद्यालय परिसर के 125 एकड़ जमीन आई आई एम की स्थापना के समय मगध विश्वविद्यालय को आई आई एम के विकास हेतु आए राशि का 30 प्रतिशत क्यों नहीं मिला रहा है आदि दर्जनों कार्यो को केन्द्र सरकार वर्षो से अनदेखी क्यों कर रहीं है,.नेताओ ने कहा की गयाजी की देवतुल्य जनता माननीय प्रधानमंत्री के 22 अगस्त 2025 को गया आने पर उनसे जवाब चाहती है।

You may have missed