नव – निर्वाचित गुरुआ विधायक उपेंद्र दाँगी को परैया में किया गया भव्य स्वागत

WhatsApp Image 2025-11-27 at 6.24.27 PM

PREM.

परैया में गुरुवार को नव – निर्वाचित गुरुआ विधायक उपेंद्र दाँगी को आगमन को लेकर कार्यकर्ताओ में देखने को मिला उत्शाह उनके आगमन की खबर सुनकर हाथो में फूलो की माला व गुलदस्ते लेकर परैया -गुरारू मुखमार्ग पर घंटो किया इंतिजार जब उनकी उपस्थिति हुई तो फूलो के माला एवं फूलो की गुलदस्ते देकर किया सम्मानित उपेंद्र कुमार दाँगी बताया की बहुत ही उम्मीद के साथ हमें गुरुआ विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओ जिताया है .

उनकी उम्मीदों को फीका नहीं होने दूँगा मैं हमेशा अपने कार्य में खरा उतरूँगा उन्होंने ने यह कहा की महादलित परिवारों हर गॉव- गॉव में जाकर उनके समस्यो को निष्पादन करूँगा इस अवसर पर आकाश दयाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता व परैया खुर्द पंचायत के मुखिया श्री सुनील कुमार, ब्रह्मचारी यादव, मांझीयावा पंचायत के समाजसेवी नागेंद्र कुमार उर्फ़ शिव जी, सलेमपुर निवासी विनोद सिंह, ब्रजेश कुमार भदानी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष संजय कुमार, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) के प्रखण्ड अध्यक्ष रामेश्वर माँझी, सुनील माँझी, जदयू युवा प्रखण्ड अध्यक्ष गीतेश दाँगी, आयुष कुमार, जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद विधार्थी, नवनीत कुमार उर्फ़ सोनू कुमार के अलावे अन्य ग्रामीणों थे मौजूद.

You may have missed