ग्रामीणों गुरुआ विधायक विनय कुमार मुर्दाबाद के जमकर लगाया नारा

प्रेम कुमार (परैया)
परैया : प्रखण्ड के अजमतगंज पंचायत स्थित परैया बाजार के चौक पर ग्रामीणों ने टिकारी-परैया मुख्य मार्ग पर सड़क जाम कर दिया है। यह विरोध प्रदर्शन सड़क की खराब हालत को लेकर किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही है और आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
उनका कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे ग्रामीणों ने गुरुआ विधायक विनय कुमार एवं सांसद अभय कुशवाहा मुर्दाबाद की नारा जमकर लगाया ग्रामीणों का कहना है की गुरुआ विधायक विनय कुमार अपने जाती के पीछे भागता है अन्य जातियों को कुछ सुनता भी नहीं है इस आक्रोश विरोध के साथ विधायक हाय- हाय और सांसद हाय- हाय का नारा जमकर लगाया और उनके नाम का पुतला दहन भी किया/