7 अगस्त 2025को एकल अभियान ग्राम संगठन महिला विभाग के तत्वाधान में रक्षाबंधन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

विश्वनाथ आनंद .
टिकारी (बिहार)- एकल अभियान ग्राम संगठन महिला विभाग के तत्वाधान में रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित दिनांक- 07 अगस्त 2025 को किया गया. उक्त जानकारी एकल अभियान ग्राम संगठन महिला विभाग के श्रीमती सिंधु जैन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कही. उन्होंने आगे कहा कि आगामी 7 अगस्त 2025 को टिकारी थाना में एकल अभियान ग्राम संगठन महिला विभाग द्वारा 11:00 से रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित की गई
जिसमें महिला बहनों ने देश एवं राज्यों की सुरक्षा में लगे जवानों को हाथों की कलाइयों पर राखी बांधी. एवं उज्जवल भविष्य की कामना किया. वही जवानों ने भी महिला बहनों को सुरक्षा के लिए शपथ लिया. इस दौरान काफी संख्या में महिला बहने मौजूद थी.