बच्चा छोड़ घर से भागने के लिए विवाहिता और उसके माँ के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
चंद्रमोहन चौधरी.
बिक्रमगंज .बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मैधरा गांव में दूसरी पत्नी से बच्चा जनने के बात घर से निकालने को लेकर पति और ससुराल के लोगों द्वारा मारपीट की गई है, बेटी के साथ मारपीट की सूचना मिलने पर आई विवाहिता की माँ को मारपीट कर जख्मी कर दिया है। जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पीड़िता द्वारा एक प्राथमिकी बिक्रमगंज थाना में दर्ज कराई गई है। पीड़िता ने बताया कि पुलिस आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के बजाए हम लोगों को फटकार लगा रही है।
उन्होंने बताया कि उनके बच्चे को भी छीन लिया गया है। गौरतलब हो कि कैमूर जिला के कुछिला थाना अंतर्गत कोटा निवासी ललन सिंह की 24 वर्षीय पुत्री निरज कुमारी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि उनकी शादी बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मैधरा निवासी दिनेश सिंह के पुत्र टिंकू सिंह उर्फ राधिका रमन प्रसाद सिंह के साथ वर्ष 2019 में हुई है, उनकी पहली पत्नी से कोई संतान नहीं होने ले कारण वे दूसरी शादी किए। उससे दो लड़का है जिसका नाम आदित्य कुमार उम्र 4 वर्ष, ओम कुमार उम्र 2 वर्ष है। बच्चे के जन्म के बाद उसके पति, ससुर दिनेश सिंह, सास निराशा देवी, सौतन संख्या देवी सब कोई मिल कर कहता है कि दोनो बच्चा को छोड़ कर कहीं चली जाओ। जब उसने बोला कि बच्चों को छोड़ कर कहीं नहीं जाऊगी। तो सब मिल कर उसके साथ मारपीट करता है तथा खाना पीना और कपड़ा लाता नहीं देता है। गुरुवार की सुबह 7 बजे उसका पति, सास, ससुर एवं सौतन सब मिललर उसके साथ मारपीट कर रहा था, तब उसने अपनी माँ को फोन से घटना के बारे में बताया। जब उसकी माँ वहाँ आयी तो सब मिलकर उसको लाठी डन्डा से मारपीट कर जख्मी कर दिया। उधर आरोपी पति टिंकू सिंह ने विवाहिता के आरोप को मनगढंत बताया। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।