जीबीएम कॉलेज में विश्व स्तनपान पखवाड़ा के तहत एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन - Newslollipop

जीबीएम कॉलेज में विश्व स्तनपान पखवाड़ा के तहत एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

WhatsApp Image 2025-08-06 at 8.33.30 PM

-स्तनपान माँ और बच्चे के बीच मानसिक तथा भावनात्मक जुड़ाव के लिए है अति आवश्यक.
विश्वनाथ आनंद
गया जी (बिहार)- गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में विश्व स्तनपान पखवाड़े के तहत कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग, आईक्यूएसी, एवं इनरव्हील क्लब अॉफ गया के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगोष्ठी की अतिथि वक्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रेणु सिंह, अतिथि वक्ता कॉलेज की पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य एवं मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो. मंजू शर्मा, प्रभारी प्रधानाचार्य एवं रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. अफशां सुरैया, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष एवं नैक समन्वयक डॉ शगुफ्ता अंसारी, मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष एवं कीनोट स्पीकर प्रीति शेखर एवं डॉ शुचि सिन्हा, डॉ सीता, डॉ प्रमिला कुमारी, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष एवं जन संपर्क अधिकारी डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष राज ढिल्लन सहित क्लब के सभी सदस्यों व कॉलेज प्रोफेसरों ने दीप प्रज्वलन करके किया। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र तथा पौधा भेंट करके किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि वक्ता डॉ रेणु सिंह ने स्तनपान को माँ और बच्चे दोनों के भावनात्मक जुड़ाव के लिए अति आवश्यक बताया। कहा कि दूध पिलाने वाली माताएँ अपने खानपान पर ध्यान दें, फिगर मेंटेन रखने के लिए बच्चों को उनके स्तनपान के अधिकार से वंचित न करें। डॉ मंजू शर्मा ने कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखें। स्तनपान के समय माँ का स्नेह भरा स्पर्श शिशु को ऊर्जा से भर देता है तथा दोनों को एक दूसरे के और निकट कर डालता है। संगोष्ठी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए प्रीति शेखर ने कहा कि स्तनपान से माता और शिशु दोनों का मानसिक, भावानात्मक और संवेगात्मक स्वास्थ्य बेहतर होता है। स्तनपान शिशु के कल्याण के लिए अत्यंत आवश्यक है। माँ का दूध बच्चे के लिए सर्वोत्तम आहार होता है। प्रो. अफशां सुरैया ने छात्राओं को संगोष्ठी में बताये गये स्तनपान के फायदों को परजनों एवं समाज से साझा करने की बात कही। कार्यक्रम का संयोजन तथा संचालन प्रीति शेखर एवं डॉ शुचि सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया।

संगोष्ठी में मनोविज्ञान विभाग की डॉ सीता, डॉ प्रमिला कुमारी, डॉ बनीता कुमारी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ सपना पांडे, डॉ फरहीन वज़ीरी, इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष वंदना प्रसाद, प्रतिभा गुप्ता एवं आभा सिंह, आईपीपी तृप्ति गुप्ता, क्लब एडिटर शीतल गुप्ता, सदस्य मनीषा भदानी एवं अन्य की उपस्थिति रही। कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि ने बताया कि कॉलेज की छात्राओं ने डॉ रेणु सिंह से विषय पर अनेक प्रश्न पूछे तथा संगोष्ठी में बढ़चढ़कर भाग लिया। विश्व स्तनपान पखवाड़ा के अवसर पर कॉलेज की छात्राओं के हितार्थ कॉलेज में एक अगस्त से पन्द्रह अगस्त तक प्रतिवर्ष स्तनपान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य होता है बच्चे के सर्वांगीण विकास के प्रति जागरूक तथा दायित्वबोध से भरी भावी माताओं का निर्माण करना।

You may have missed