गयाजी के हृदय स्थल टावर चौक पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री से कॉंग्रेसजनों ने पूछे दस सवाल

विश्वनाथ आनंद .
गयाजी- बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर में 22 अगस्त 2025 को आ रहे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से गयाजी के देवतुल्य जनमानस की ओर से कॉंग्रेस पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर वर्षों से लंबित कई योजनायें एवं अन्य मांगों को पूरा करवाने हेतु आवाज बुलंद कियाकार्यक्रम में शामिल बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, कॉंग्रेस सेवादल अध्यक्ष अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील पासवान, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, शिव कुमार चौरसिया, युवा इंटक अध्यक्ष टिंकू गिरी, आदि ने कहा की केंद्र एवं बिहार सरकार की अनदेखी के कारण वर्षों से लंबित गयाजी जिला के दर्जनों योजनायें एवं विकास की मांगे पूरी होने की आशा से गयाजी वासी हमेशा प्रधानमंत्री के आगमन पर जगती है, परंतु हमेशा वहीं जुमले की वर्षात और ठगे जाते है।

नेताओ ने 22 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री के गयाजी आगमन पर दर्जनों सवाल उठाए है जिनमें अति प्राचीन,अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मोक्ष एवं ज्ञान की धरती गया को देश के स्मार्ट शहरों की सूची में शामिल करने, विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित करने, वर्ल्ड क्लास निर्माणाधीन गया रेल्वे जंक्शन को रेल्वे डीवीज़न बनाने, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को एम्स का दर्जा देने, गयाजी व्यवहार न्यायालय में पटना उच्च न्यायालय का बेंच स्थापित करने, 17 वर्षो से शिलान्यास किया हुआ ऐरू स्टील प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कराने, ढाढर सिचाई योजना के अधूरे कार्य को अविलंब पूरा कराने, कई सालों से शिलान्यास किया हुआ मगध कृषि विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य शुरू कराने, बिहार राज्य का अभिशाप वित्त रहित अनुदानित शिक्षण संस्थानों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को नियमित वेतनमान एवं पेंशन देने, आदि की मांग पूरा कराने की गुहार गयाजी – बोधगया आए प्रधानमंत्री से कॉंग्रेस पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने किया है।

You may have missed