गया जिला कॉंग्रेस कमिटी को बूथों तक सशक्त बनाने का काम कॉंग्रेसजन करें -श्वेता सिंह

विश्वनाथ आनंद .
गया जी (बिहार)-अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी द्वारा नियुक्त गया जिला अंतर्गत गया टिकारी विधानसभा के पर्यवेक्षक झारखण्ड प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेत्री बोकारो विधायिका श्वेता सिंह गया जिला कॉंग्रेस कमिटी कार्यालय प्रांगण राजेंद्र आश्रम में पार्टी के नेताओ, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि कॉंग्रेस पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकारी से हर हाल मे जीत सुनिश्चित कराने हेतु टिकारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत टिकारी, कोंच प्रखंड के सभी बूथों पर पार्टी संगठन को सशक्त बनाने तथा टिकारी अनुमंडल के चहुंमुखी विकास हेतु संघर्ष को और तेज करने की जरूरत है.श्वेता सिंह ने आगे कहा कि आज जो चुनाव आयोग द्वारा मीडिया में ये बातें आई है कि बिहार के 7 करोड़ 70 लाख मतदाता में से 56 लाख का नाम कटेगा , जिसमें 15 लाख वैसे मतदाता है,जिनका काग़ज़ नहीं है, 28 लाख दूसरे राज्य मे पलायन है, तो 20 लाख मृतक है,यह काफी चौकाने वाला बात है,लगता है कि चुनाव आयोग के प्रथम सूची प्रकाशित होते ही इतना ज्यादा लोग जिनका नाम मतदाता सूची से हट जाएगा उनकी बहुत भयानक आक्रोश और आंदोलन होगा .जिसका समर्थन कॉंग्रेस पार्टी करेगी।इस अवसर पर उपस्थित गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष उदय मांझी, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, सुमंत्र कुमार, गया जिला माई बहिन मान योजना समन्वयक मोहम्मद ईसतीयाक, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, मदीना खातून, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, कुंदन कुमार, कमलेश चंद्रवंशी , जगदीश प्रसाद यादव. मोहम्मद समी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, शिव कुमार चौरसिया, राज कपूर गुप्ता, अर्जुन प्रसाद, राहुल चंद्रवंशी, दामोदर गोस्वामी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।