आचार्य अन्य द्वारा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए धमकी दी
Manoj kumar.
बोधगया थाना क्षेत्र के ग्राम भलुआ पंचायत पड़रिया निवासी सुन्ती देवी और वीरा राम मांझी सहित दर्जनों परिवार के लोग आरोप लगाया है कि गांव के ही आचार्य सर्वेशरानंद, लालाप्रसाद ग्राम कंचनपुर थाना मोहनपुर निवासी, बिरजू मांझी, प्रमोद मांझी, पंकज मांझी, बृजेश कुमार, राहुल रंजन, रमेश प्रसाद, सुरेंद्र यादव, प्रकाश कुमार हम सभी के भूमि पर अवैध ढंग से सभी कब्जा कर लिए हैं पीड़ित सुन्ती देवी व अन्य का कहना है कि वर्ष 87, 88 में प्रमाण से जमीन प्राप्त हुई थीं जिसकी कागजात भी है जबकि उपरोक्त विपक्षियों ने आरोप लगा रहा है कि उक्त रखवा का जमीन गलत है, हम सभी ने इसकी शिकायत अंचल अधिकारी कार्यालय में किया है आवेदन पर अंचल अधिकारी द्वारा माफी का आदेश निर्गत किया गया सरकारी अमीन के साथ हम सभी स्थल पर मापी करने आए तो
आचार्य सर्वेशरानंद वं अन्य 20 की संख्या में रहे लोगों ने हम सभी को घेर कर भक्ति गालियां देते हुए मारपीट करने लगे जिससे हमारे पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. आचार्य अन्य द्वारा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए धमकी दी की सारे लोगों को जान से मरवा देंगे, पीड़ित सुन्ती देवी व अन्य बताया कि लगभग 50 घरों के लोग प्रभावित हैं सभी लगभग 50 वर्षों से पूर्व से रह रहे हैं, अब सभी को दंबगई कर के जमीन से बेदखल किया जा रहा है उन सभी की मंशा जमीन दलालों से बेचकर रुपए कमाने की है पीड़ित सुन्ती देवी व अन्य अपनी जमीन वापस पाने और रंगदारों से पीछा छुड़ाने व जान बचाने के लिए एसडीएम, डीएम सहित संबंधित कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कहीं न्याय उन्हें नहीं मिल रहा है.