गयाजी शहर को जाम से मुक्ति दिलाने एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ कराने हेतु युवा कॉंग्रेस पार्टी का प्रदर्शन

विश्वनाथ आनंद .
गयाजी( बिहार)-अतिप्राचीन,अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान रखने वाला गयाजी शहर को नित्य दिन जाम की समस्या से निजात दिलाने तथा यातायात व्यवस्था सुदृढ कराने हेतु कॉंग्रेस, युवा कॉंग्रेस के नेताओ, कार्यकर्ताओं ने आमजनों के सहयोग से स्थानीय टावर चौक पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर स्थानीय प्रशासन एवं राज्य सरकार से आवाज बुलंद किया।कार्यक्रम में शामिल गया जिला युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, गया जिला कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, प्रिय रंजन डिम्पल, मोहम्मद इस्तीयाक,जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, कॉंग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, युगल किशोर सिंह, प्रदीप शर्मा, विनोद सिन्हा. शिव कुमार चौरसिया, गुदु यादव विद्याशर्मा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, कुंदन कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, अनुमति देवी, मुन्ना मांझी, विक्की कुमार, ऋषि कुमार, कुमार गौरव तिन्नी, सौरभ कुमार, अभिषेक शर्मा, अनिल कुमार, आदि ने कहा की अति प्राचीन शहर गयाजी जिसे चौराहों का शहर भी कहा जाता है, तथा शहर के पुराने मुहल्ला में संकीर्ण सड़कों से यहां नित्य दिन भयानक जाम की समस्या बने रहने से स्कूली बच्चों, छात्रों, महिलाओं, सरकारी- गैर सरकारी कर्मचारियों, बूढे, रोगी आदि को काफी कठिनाइयों का सामना करना पडता है, जिसे निजात पाने हेतु वर्षों से आवाज बुलंद किया जा रहा है, लेकिन इस समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है।
नेताओ ने राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन से शहर के सभी चौराहों पर ट्रैफ़िक व्यवस्था सुदृढ कराने हेतु लाइट एवं सी सी टी वी कैमरा लगाने, शहर के उत्तर- दक्षिण दिशा में फल्गु नदी के पूर्वी छोर पर सलेमपूर से अलीपूर पश्चिम छोर पर केंदुई से कंडी तक सड़क का निर्माण कराने तथा पूर्व प्रस्तावित घुघरीटाड बाईपास तथा मोफसिल मोड़ पर फलाई ओवर का निर्माण कार्य अविलंब शुरू कराने की मांग किया है।नेताओ ने अभी तत्काल सभी प्रमुख चौराहों पर 12 से 15 घंटे ट्रैफ़िक पुलिस की व्यवस्था तथा चौडी सड़कों पर डीभाईडर बनवाने एवं यातायात नियमों का शहर वासियों से पालन कराने हेतु जनजागरण तथा सड़कों के किनारे फुटपाथ दुकानों को व्यवस्थित कर दूसरे जगह स्थान देने आदि की व्यवस्था कराया जाय।