गया जिला अंतर्गत कोंच प्रखंड के निसुरपूर मध्य विद्यालय में मिड डे मिल खाकर बीमार पड़े बच्चों की जिला स्तरीय जांच हो-कॉंग्रेस - Newslollipop

गया जिला अंतर्गत कोंच प्रखंड के निसुरपूर मध्य विद्यालय में मिड डे मिल खाकर बीमार पड़े बच्चों की जिला स्तरीय जांच हो-कॉंग्रेस

WhatsApp Image 2025-07-31 at 4.52.12 PM

विश्वनाथ आनंद .
गया जी (बिहार)-कोंच प्रखंड के निसुरपूर मध्य विद्यालय में मिड डे मिल खाने से बीमार हुए 43 बच्चों के मामले की जिला स्तरीय जांच कराने की मांग कॉंग्रेस पार्टी के नेताओ, कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से किया है।आज कॉंग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिसमें बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि डॉ गगन कुमार मिश्रा, डॉ दीपिका सय्यार मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, जागरूप यादव, रामचंद पासवान, मोहन सिंह,

आदि ने टिकारी अनुमंडल अस्पताल में बिमारी बच्चों से मिल कर उनका हाल- चाल लिया, तथा चिकित्सकों से उनकी स्थिति की जानकारी लेते हुए बेहतर इलाज करने का आग्रह किया।नेताओ ने कहा की मीड डे मिल में व्याप्त भ्रष्टाचार, बच्चों की उपस्थिति में हेरा फेरी, खाना के स्तर में भारी गीरावट आदि कारणो का व्यापक जांच की आवश्यकता है।नेताओ ने गया के जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर मिड डे मिल खाने से बीमार पड़े बच्चों के कारणो की जांच कराने की मांग किया तथा इसमे दोषी पाए गए लोगों को कड़ी सजा देने की मांग किया है।