महाबोधि मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का शेरघाटी में भव्य शुभारंभ

WhatsApp Image 2025-12-15 at 2.47.09 PM

CORRESPONDENT .

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी,मंगल पांडे,प्रेम कुमार, संतोष कुमार सुमन ने किया उद्घाटन।

शेरघाटी। शेरघाटी में सोमवार को महाबोधि मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, गया के विधायक सह बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार एवं मंत्री संतोष कुमार सुमन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, बुद्धिजीवी वर्ग और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में कानून का राज स्थापित है और माफिया तथा अपराधियों के लिए अब राज्य में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने अपने भाषण के दौरान जमीन माफिया, बालू माफिया और अपराधियों के खिलाफ सरकार की सख्त नीति का जिक्र करते हुए कहा कि जो भी अपराध करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर उनके “पिंडदान” तक की बात कही।

उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार आम जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए राज्य में बेहतर कानून-व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बुलडोजर कार्रवाई का उल्लेख करते हुए कहा कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि महाबोधि मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के शुरू होने से शेरघाटी एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों को अब बेहतर और आधुनिक इलाज की सुविधा अपने ही क्षेत्र में उपलब्ध होगी। इससे मरीजों को इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर जाने की आवश्यकता कम होगी। उन्होंने कहा कि यह संस्थान स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नई पहचान स्थापित करेगा और भविष्य में मेडिकल शिक्षा को भी बढ़ावा देगा।कार्यक्रम के उपरांत महाबोधि मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन राजेश कुमार एवं सेक्रेटरी रूबी कुमारी ने सभी अतिथियों, अधिकारियों और उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।