किसान मेला-सह-प्रदर्षनी में किसान दलहनी एवं तेलहनी फसलों की उत्पादकता बढ़ाने की तकनीकी से हुये अवगत
MANOJ KUMAR.
कृषि विभाग अंतर्गत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा), गया ने गाँधी मैदान गया में लगाये गये दो दिवसीय किसान मेला-सह-प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री विरेन्द्र कुमार सिंह, माननीय विधायक वजीरगंज गया ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर श्री रोमित कुमार, माननीय विधायक, अतरी विधान सभा उपस्थित थे।
आत्मा गया द्वारा लगाये गये किसान मेला-सह-प्रदर्शनी में बैंक, पशुपालन, मत्स्य पालन, सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स, मिलेट्स, कृषि विज्ञान केन्द्र, काम्फेड, प्राण, मिट्टी जॉच, पौधा संरक्षण, भूमि संरक्षण, उद्यान, आत्मा एवं विभिन्न उपादान विक्रेताओं के द्वारा 20 स्टॉल लगाये गये हैं। ‘‘किसान मेला-सह-प्रदर्शनी में जिला के सभी प्रखण्डों से किसान भागीदारी कर रहे हैं।किसानों को छोटे कृषि यंत्र अनुदानित दर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। रबी फसलों के उन्नत बीजों के साथ ही सब्जी फसलों के बीज को अनुदानित दर पर वितरित किया जा रहा है। जिलें के प्रमुख बैंक पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा कृषि यंत्रों ट्रैक्टर, थ्रेसर, पॉवर टिलर, कम्बाईन हार्वेस्टर आदि के लोन के आवेदन प्राप्त कर स्वीकृत किया जा रहा है।
कृषि विज्ञान केन्द्र आमस के वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान द्वारा किसानों को रबी मौसम मे लगाये जाने वाली दलहनी फसल चना, मसूर, मटर, राजमा तथा तेलहनी फसल राई/सरसों एवं तिसी की वैज्ञानिक खेती की तकनीकी की जानकारी विस्तार से दिया गया।अपने संबोधन में माननीय श्री रोमित कुमार, विधायक अतरी द्वारा को तकनीकी को अपनाने के लिये प्रेरित किया गया। उन्होने अपने अनुभव को साझा करते हुये बताया कि थाईलैण्ड देश के भ्रमण के अवसर पर उन्होने धान की खेती के साथ बत्तख पालन करते हुये देखा इसका लाभ है कि कीट नियंत्रण के लिये रसायनी की कम जरुरत पड़ती है एवं खेती की लागत घटती है तथा बत्तख पालन से अतिरिक्त आय प्राप्त होती है, उन्होने कहा कि खेती को व्यवासिक रुप से करने से ही अधिकतम लाभ होगा और खेती घाटे का नहीं बल्कि फायदे का काम कहलाने लगेगा।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में माननीय श्री विरेन्द्र कुमार सिंह, विधायक वजीरगंज द्वारा किसानों को जैविक एवं प्राकृतिक खेती को अपनाने तथा खेत की मिट्टी की जॉच कर संतुलित उर्वरक का उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित किया गया। उन्होने सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के तरीके को सरल बनाने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि वे विधान सभा में इस विषय पर प्रश्न उठायेंगे।
कार्यक्रम में श्री संजीव कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, श्री राजेश सिंह, जिला अग्रणी प्रबंधक, श्री अरविन्द कुमार, सहायक निदेशक, भूमि संरक्षण, श्री राजीव रंजन यादव, सहायक निदेशक, रसायन, मिट्टी जांच प्रयोगशाला, उप परियोजना निदेशक, जिला परामर्शी, अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार एवं सभी प्रखण्डों के महिला और पुरुष किसान उपस्थित थे।