गया के गांधी मैदान में 30 दिवसीय स्वदेशी क्राफ्ट मेला की हुई शुरूवात, जदयू नेता राजू बरनवाल ने किया उद्घाटन
MANOJ KUMAR.
गया। शहर के गांधी मैदान में स्वदेशी क्राफ्ट मेला का उद्घाटन समाजसेवी व जदयू नेता राजू बरनवाल ने फीता काटकर किया। मेले के उद्घाटन अवसर पर जदयू नेता राजू बरनवाल एवं आयोजन समिति के प्रमुख मुकेश गिरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, कारीगर और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।मंच संचालन का दायित्व युवा समाज के प्रतिनिधि आकाश गिरी ने संभाला। आयोजकों के अनुसार, इस मेले का मुख्य उद्देश्य स्थानीय कारीगरों को मंच प्रदान करना, उनके उत्पादों को प्रोत्साहन देना तथा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना है। मेले में करीब 100 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें बिहार सहित विभिन्न राज्यों से आए कारीगरों के हस्तशिल्प, हथकरघा, मिट्टी कला, जूट उत्पाद, सजावटी घरेलू उपयोग की वस्तुएँ प्रदर्शित की गई हैं। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी बल्कि लोगों को स्वदेशी उत्पाद अपनाने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा।
मनोरंजन के लिए मेले में झूला, वाटर बोट, जंपिंग, बच्चों के लिए फन जोन और खाने-पीने के कई स्टॉल भी लगाए गए हैं। परिवारों और बच्चों के लिए यह मेला आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है।मेले की खास विशेषता इस बार लगाए गए लंदन ब्रिज के आकर्षक मॉडल है, जिसकी तर्ज पर तैयार इस संरचना के साथ लोग फोटो खिंचवाकर इसका आनंद उठा सकते हैं। आयोजकों का कहना है कि यह मॉडल मेले में आने वाले लोगों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगा।उद्घाटन समारोह में उपस्थित जदयू नेता राजू बरनवाल ने कहा कि स्वदेशी कला और कारीगरों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे मेलों का आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आशा जताई कि 30 दिनों तक चलने वाला यह मेला गया जिले के लोगों के लिए मनोरंजन, रोजगार और व्यापार—तीनों का अवसर साबित होगा। मेले का आयोजन प्रतिदिन सुबह से देर शाम तक किया जाएगा, और प्रशासन ने सुरक्षा तथा सुविधाओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।