रामेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय बेलागंज मे देश रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की मनाई गई जयंती
विश्वनाथ आनंद .
गया जी( बिहार )-रामेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय बेलागंज गया में देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रमशः पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें अर्जुन नारायण नंदनी कुमार कुमारी उजमा परवीन खुशी कुमारी रिया कुमारी प्रीतम आयरन इत्यादि को प्रशस्ति पत्र मेडल तथा कलम से विद्यालय के प्रधान मोहम्मद अबरार आलम ने पुरस्कृत किया lइस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकों ने देश रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के तेलिया चित्र पर पुष्पांजलि एवं मालपान किया और बताया की सादगी के प्रतीक डॉ राजेंद्र प्रसाद की जीवनी से हमें साहस और शिक्षा प्रदान करने का मार्ग मार्गदर्शन मिलता है इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक दिलीप कुमार चंद्रमणि प्रसाद राजेश कुमार राजू रिंकू कुमारी मधुबाला निशा कुमारी राशिद अनवर सोनी कुमारी प्रदीप कुमार अणेश कुमार चंदन कुमार मानस कुमार दीपक कुमार रिमझिम कुमारी ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन परिचय प्रस्तुत किया और कहा कि उनके पद चोन पर चलकर छात्रों का उत्थान हो सकता है l
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद अबरार आलम ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के बीच इसलिए कराया जाता है कि आप अपने पूर्वजों को महान स्वतंत्रता सेनानियों को देश के उच्च पदों पर आसीन व्यक्तियों को पहचाने जाने और समझे जिन्होंने देश की आजादी से लेकर आजाद भारत को सीखने और सवारने का काम किया यह कैसे विद्यार्थी थे जिनकी कॉफी पर एग्जामिनर ने लिखा था एग्जामिन बेटर देन एग्जाम यह उच्च पदों पर रहते हुए पूरे जीवन सादगी के साथ व्यतीत किया और उनकी मृत्यु बिहार के सदाकत आश्रम में हुई इन्होंने जीरा देवी के अपने आवास को सरकार के हवाले कर दिया था राष्ट्र को समर्पित कर दिया था ऐसे व्यक्ति को हम सारे लोग नमन करते हैं और उनके पद चोन पर चलने की चेष्टा करते हैं l