बस- ट्रक की टक्कर में लगभग 18 कबाड़ियों की मौत होने पर विष्णुपद मंदिर प्रांगण में कैंडल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि

विश्वनाथ आनंद.
गया जी( बिहार)- झारखण्ड के देवघर जिला में बीते मंगलवार सुबह बस और ट्रक की टक्कर में 18 कबाड़ियों की मौत से सम्पूर्ण देशवासि मर्माहत एवं शोकाकुल है।आज संध्या में कॉंग्रेस, युवा कॉंग्रेस के नेता, कार्यकर्ता विष्णुपद मंदिर प्रांगण में अपने, अपने हाथों में कैंडल जला कर बस- ट्रक की भयानक टक्कर में मारे गए 18 कावडीयों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा।उपस्थित नेताओ ने इस हादसे में घायल कावरीयों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भगवान विष्णु से किया।नेताओ ने केंद्र एवं राज्य सरकारों से मृतक के आश्रित को 50 लाख तथा घायलों को 05 लाख, समुचित इलाज की व्यवस्था की मांग किया।
कार्यक्रम में बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, नारायण मर्मज्ञ दीपू लाल भैया, संतोशी पंडा जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष दामोदर गोस्वामी, गया जिला युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, जे एन यू छात्र संघ के पूर्व महासचिव विपिन बिहारी सिन्हा, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, शंभू शरण सिंह, ओंकार शक्ति, विक्की कुमार, मदन सिंह कुमार गौरव, ऋषि कुमार, शैलेन्द्र कुमार, अखिलेश पांडेय उर्फ लंबकी बाबा, बैजू बाबा, आदि शामिल रहे।