G20 की सफलता से उत्साहित होकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र व विष्णु चरण चिन्ह देकर किया सम्मानित - Newslollipop

G20 की सफलता से उत्साहित होकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र व विष्णु चरण चिन्ह देकर किया सम्मानित

62c672a8-3dea-4903-ada9-b649375fc62e

विश्वनाथन आनंद ।
गया (बिहार )- जी 20 की सफलता से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी ने महान स्वतंत्रता सेनानी स्व सखीचंद राम जी के आवास तेलबीघा रंग बहादुर रोड पर जाकर भाजपा गया जिला के नेता मनीष पंकज उर्फ मनीष मिश्रा,के द्वारा स्व सखीचंद राम जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके पुत्र महेंद्र प्रसाद गुप्ता को अंगवस्त्र,फूलो का गुलदस्ता एवं विष्णु चरण चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया. इस अवसर पर भाजपा नेता मनीष पंकज उर्फ मनीष मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर ने कहा कि सखीचंद राम जी महान स्वतंत्रता सेनानी थे .उन्होंने आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाते हुए कोतवाली थाना के पास पुलिस से संघर्ष करते समय गिरफ्तार कर लिया गया था. आज वैसे स्वतंत्रता सेनानी को नमन करने का अवसर प्रदान हुआ. उनके पुत्रों से मिलकर खुशी हुआ भारतीय जनता पार्टी गया शहर के स्वतंत्रता सेनानी निवास करने वाले लोगो से मिलकर सम्मानित करते रहेगें. कार्यक्रम में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक दीपक पाण्डेय,भाजपा प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा मीडिया प्रभारी अशोक प्रसाद भारती,राणा रंजीत सिंह,संजय यादव, महेश यादव, नमामि गंगे के सह संयोजक धनंजय पांडेय,बबलू कुमार,कुंदन सिंह सहित स्थानीय लोग उपस्थित हुए.