एकल अभियान टिकारी संच की दो दिवसीय मासिक अभ्यास वर्ग का किया गया समापन

WhatsApp Image 2025-11-29 at 7.08.18 PM

-आचार्य आचार्या को दो दिवसीय प्रशिक्षण में पंच मुखी शिक्षा पर जोर।
विश्वनाथ आनंद
टिकारी( बिहार )-एकल अभियान टिकारी संच की दो दिवसीय मासिक अभ्यास वर्ग का किया गया समापन। मालूम हो की टिकारी स्थित विश्व हिंदू परिषद प्रांगण में दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग लगाकर आचार्य आचार्या को पांच आयाम पंचमुखी शिक्षा के बारे में प्रशिक्षित किया गया। पंच मुखी शिक्षा में प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास शिक्षा, जागरण शिक्षा, संस्कार शिक्षा के बारे में अंचल से आए प्रशिक्षक ने सभी संच के आचार्य आचार्या को को प्रशिक्षत किया।
प्रशिक्षण सत्र दिनांक 28नवंबर को शुभारंभ किया गया था जिसका समापन दिनांक 29नवम्बर को भोजन उपरांत किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ व समापन भारत माता, सरस्वती माता के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया।

मौके पर आचार्य आचार्या के साथ साथ प्रशिक्षक, संच के समिति गण की मौजूदगी शत प्रतिशत रही।
प्रशिक्षक में अंचल से आए अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षण प्रमुख रामलखन दास, अंचल अभियान प्रमुख सूर्यदेव कुमार, अंचल ब्यास प्रमुख आरती कुमारी, भाग मूल्यांकन प्रमुख अनिल कुमार, संच ब्यास आशुतोष मिश्र, संच प्रमुख महेश कुमार सहित संच के अधिकारी गण में संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, संच सचिव शिव बल्लभ मिश्र व संच अंतर्गत कुल 29आचार्य, आचार्या की उपस्थिति रही।

You may have missed