शिक्षा विभाग के प्रमंडल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में अनुग्रह मध्य विद्यालय के पार्थ हुए प्रथम डीईओ - Newslollipop

शिक्षा विभाग के प्रमंडल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में अनुग्रह मध्य विद्यालय के पार्थ हुए प्रथम डीईओ

WhatsApp Image 2025-07-31 at 7.14.37 AM

डीपीओ सहित प्राचार्य उदय ने दिया पार्थ को बधाई
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार )-शिक्षा विभाग के आरडीडीई सईद अंसारी के निर्देशानुसार प्रमंडल स्तर पर संपन्न पेंटिंग, निबंध एवं वकतृतव प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिले में चयनित कोटिवार छात्र-छात्राओं ने जिले के परचम को लहराया और औरंगाबाद का नाम रौशन किए। जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय का अष्टम वर्ग का छात्र पार्थ ने परिचर्चा/भाषण प्रतियोगिता में प्रमंडल स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर जिले की दमदार उपस्थिति दर्ज किया वहीं इसी स्कूल की रानी कुमारी ने चित्रकारी में तृतीय स्थान हासिल किया। पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय औरंगाबाद के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने दोनों बच्चों क्रमशः पार्थ एवं रानी की सफलता को विद्यालय की सही दिशा में हो रहे उत्तरोत्तर गुणात्मक विकास एवं साथी शिक्षक शिक्षिकाओं को दिए।

जिला स्तर पर चयनित बच्चों की टोली को प्रमंडलीय मुख्यालय गयाजी के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना भोला कुमार कर्ण एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।छात्रों की टोली को मुकुल कुमार पाण्डेय +2 उच्च विद्यालय लौवावार सिकरिया नबीनगर एवं सीमा कुमारी पीएम श्री विद्यालय गंगहर साथ ले जाकर प्रतियोगिता में हिस्सा दिलाया l सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर पेंटिंग, निबंध और वकतृतव प्रतियोगिता में प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में हुए विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगेlप्रमंडल स्तर पर भाग लेने वालों में उच्च विद्यालय नवीनगर से अभिमन्यु कुमार, गंगहर से आशुतोष कुमार, उच्च विद्यालय बारुण से हिमांशु कुमार एवं पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय औरंगाबाद से रानी कुमारी एवं पार्थ कुमार आदि सम्मिलित थे।