डॉ. रत्ना अमृत के नेतृत्व में बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान कोईलवर का सद्भावना दौरा किया गया

WhatsApp Image 2025-11-23 at 3.27.53 PM

भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ अधिकारी पत्नी संघ, बिहार की कार्यकारी अध्यक्षा एवं बिहार के मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत की पत्नी, डॉ. रत्ना अमृत के नेतृत्व में आज बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान, कोईलवर का सद्भावना दौरा किया गया।

दौरे के दौरान संस्थान के निदेशक ने संघ की टीम को पुराने परिसर में किए गए महत्वपूर्ण परिवर्तनों एवं उन्नयन कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संघ की ओर से अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच गर्म कंबल और बोर्ड गेम वितरित किए गए।इससे पूर्व, संघ की सदस्यों ने संस्थान परिसर में पौधारोपण कर स्वच्छ एवं हरित वातावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।