धन्वंतरि प्राणियों के दीर्घ जीवन, आरोग्य के प्रदाता हैं- डॉक्टर विवेकानंद मिश्र
विश्वनाथ आनंद .
गयाजी, (बिहार)- स्थानीय डॉक्टर विवेकानंद पथ, गोल बगीचा स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सा भवन में भगवान धन्वंतरि की जयंती विशेष पूजा- अर्चना हवन के पश्चात ओम नमो भगवते वासुदेवाय धन्वंतरये अमृत कलश हस्ताय सर्वरोगनिवारणाय नमः जाप के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर डॉक्टर मिश्र ने कहा कि भगवान धन्वंतरि ही आयुर्वेद के प्रवर्तक प्राणियों के दीर्घ जीवन और आरोग्य के प्रदाता हैं। इसे सुख समृद्धि शांति आरोग्य का वरदान मांगना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर कई गणमान्य लोगों में जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य पंडित भारत भूषण पांडेय, समाज के हित और कल्याण में रुचि रखने वाले अग्रणी रहे जितेंद्र दूबे, सामाजिक जीवन में राजनीति के चर्चित चेहरा रहे हरि नारायण त्रिपाठी, क्रांतिकारी विचार के पोषक ब्राह्मण सेना के संरक्षक विपिन कुमार तिवारी, ब्राह्मण सेना के युवा अध्यक्ष अजीत तिवारी, सत्येंद्र कुमार द्विवेदी, ज्योतिष शिक्षा एवं शोध संस्थान के निदेशक डॉ ज्ञानेश भारद्वाज, डॉक्टर मृदुला मिश्रा, प्रियांशु मिश्रा मनीष कुमार , अनुपम मिश्रा, मेघा मिश्रा, अनुज्ञा कुमारी, तनिष्का मिश्रा, यादि ने भाग लिया।