दशहरा महापर्व के अवसर पर भक्तों -श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा, मां काली की प्रतिमा को किया पूजा अर्चना

WhatsApp Image 2025-09-30 at 9.42.21 PM

विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के औरंगाबाद में दशहरा महापर्व के अवसर पर भक्तों श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा, मां काली सहित अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना किया. वही भक्तों श्रद्धालुओं ने मंदिरों ,पंडालो को रंगीन वोल्वो एवं कागजों से आकर्षक तरीके से सजाया संवारा. जो आकर्षण का केंद्र बन चुका है. वही पूजा अर्चना करने के लिए फल फूल के स्टॉल लगाया गया था ताकि किसी भी भक्त श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में कठिनाई का सामना करना न पड़ सके. हालांकि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस बल की तैनाती किया है.

कई स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी फराटे दौड़ते रहे. जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने जिला वासियों को दशहरा महापर्व को लेकर शांति सद्भावना एवं भाईचारा बनाने की अपील करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है. कई स्थानों पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों ने भी पहल करते हुए दशहरा महापर्व पर शांति भाईचारा एवं सद्भावना बनाने की अपील करते दिखे. कई स्थानों पर भजन कीर्तन के अलावे भजन गीत गायको द्वारा गाया गया. जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाते हुए झुमते दिखे.

You may have missed