बिहार के राज्यकर्मियों और पेंशनभोगियों को दीपावली-छठ की सौगात, DA 58% हुआ – सम्राट चौधरी

CoverImagebc76232258c1445fa9185c5089794fcc136

SANJIV SINGH.

• केंद्र की तर्ज पर राज्यकर्मियों-पेंशनभोगियों को मिलेगा 58% महंगाई भत्ता- सम्राट चौधरी
• महंगाई भत्ता/राहत की दर 55% से बढ़ाकर 58% करने का सरकार ने लिया निर्णय
• एनडीए सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के हितों के लिए प्रतिबद्ध

पटना/ बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को दीपावली और छठ से पहले आर्थिक सौगात दिया है। श्री चौधरी ने कहा- सरकार ने महंगाई भत्ता/राहत दर 55% से बढ़ाकर 58% करने को स्वीकृति प्रदान की है। यह संशोधित दर 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी। उन्होंने कहा कि पहले 1 जनवरी 2025 से 55% महंगाई भत्ता दिया जा रहा था, और अब केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई 2025 से 58% दर स्वीकृत किए जाने के बाद बिहार सरकार ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उसी तिथि से बढ़ा हुआ भत्ता देने का निर्णय लिया है।

श्री चौधरी ने कहा कि लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की जीवनयापन महंगाई से प्रभावित न हो, इसलिए सरकार उन्हें समय पर राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस फैसले से वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 917.78 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार आएगा।

उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है, ताकि उन्हें जीवनयापन की बढ़ती महंगाई और आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद सम्मानजनक कार्य और जीवनयापन सुनिश्चित हो सके। इसी प्रयास के तहत राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के अनुरूप महंगाई भत्ता/राहत की दर 55% से बढ़ाकर 58% करने का निर्णय लिया है।

You may have missed