कांग्रेसी नेताओं ने गया जी के सड़कों पर किया मौन प्रदर्शन शांति मार्च

WhatsApp Image 2025-08-30 at 4.30.07 PM

विश्वनाथ आनंद .
गया जी (बिहार )-बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकात आश्रम पटना मे भाजपा के द्वारा हमला कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ के साथ मारपीट,कार्यालय मे तोड़ फोड़ करने के विरोध मे गया जिला कांग्रेस मुख्यालय राजेन्द्र आश्रम गया के प्रांगण से भाजपा के उग्रवादी, उपद्रवी कुकृत्यों के खिलाफ कांग्रेसियों ने अहिंसा के मार्ग का अवलोकन करते हुए मौन प्रदर्शन शांति मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। उक्त बातों की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कांग्रेस कार्यालय प्रभारी गया कमलेश चंद्रवंशी ने कहीं. उन्होंने कहा कि राजेन्द्र आश्रम से निकलकर कलेक्टर ऑफिस हेड पोस्ट ऑफिस छता मस्जिद होते हुये गया टावर चौक तक विरोध प्रदर्शन किया गया.

उन्होंने कहा कि प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम मे उपस्थित दोनों कार्यकारी अध्यक्ष श्री शाहाब उद्दीन रहमानी एवं श्री उदय मांझी जिला कोडिनेटर श्री राजीव पयासी मो इस्तयाक अहमद , डॉ गगन कुमार मिश्र, सुमंत कुमार,विशाल कुमार संजय कुमार, लालसा देवी चंद्रवंशी, संजय कुमार उर्फ नंदु चंन्द्रवंशी, कमलेश चंद्रवंशी, अशोक प्रसाद भारती,खालिद अमीन,कैलाश पाल, मो शमीम अहमद, बिपिन बिहारी सिंन्हा, देविका सरियार,ओम प्रकाश निराला,कुंदन कुमार, मो ताजुद्दीन, राजकपूर गुप्ता, धर्मवीर सिंह, रंजीत कश्यप,बबलू विश्कर्मा,धीरेन्द्र कुमार सिंह,राजीव कुमार,अजय,यादव, पंकज यादव, गुड्ड यादव, ,कुणाल अग्रवाल, शुशील कुमार शर्मा,धर्मेंद्र शर्मा, ओंकार नाथ शक्ति,बबलू राम,मो समीम,प्रदीप शर्मा,साहिल कश्यप, अमित कुमार,शिवनाथ प्रसाद सहित सैकड़ो कांग्रेसजन प्रदर्शन मे शामिल हुये