कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय के सभागार में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मनाई गई जयंती

विश्वनाथ आनंद .
गया जी (बिहार )-गया जिला कांग्रेस कमिटी के जिला कार्यालय के सभागार मे आधुनिक भारत के जनक भारत रत्न और मिस्टर क्लीन के नाम से मशहूर स्वर्गीय राजीव गाँधी जी की जयंती मनाई गई!जिसकी अध्यक्षता गया जिला कांग्रेस कमिटी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री उदय मांझी ने पूर्व निर्धारित समय 11,30 बजे दिन मे मनाया गया!और सबसे पहले चलचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया, और जन्मदिन पर मिठाईया बाटी गयी! पंचायती राज और सूचना क्रांति के जनक एवं आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन!भारत क़ो एकता और भाईचारे के सूत्र मे बाँधने के आपके प्रयास अनुकरणीय है.
1980 मे अपने छोटे भाई संजय गाँधी की हवाई जहाज दुर्घटना मे असमायिक मृत्यु के बाद माता श्रीमती इंदिरा गाँधी जी क़ो सहयोग देने के लिए सन 1981 मे राजीव गाँधी ने राजनीति मे प्रवेश लिया, और अमेठी से लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद बने और 31 अक्टूबर 1984 क़ो अंगरक्षक़ो द्वारा प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की हत्या करने के बाद भारत का प्रधानमंत्री और अगले आम चुनावों मे सबसे अधिक बहुमत पाकर प्रधानमंत्री बने!राजीव गाँधी ने 1985 मे मुंबई मे एआईसीसी के पूर्ण सत्र मे,, सन्देश यात्रा,, की घोषणा की थी, अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल ने इसे पुरे देश मे चलाया था, प्रदेश कांग्रेस समितियों और पार्टी के नेताओ ने मुंबई, कश्मीर, कन्याकुमारी और पूर्वोतर से एक साथ चार यात्राएं की! तीन महीने से अधिक से अधिक समय तक चली यह यात्रा दिल्ली के रामलीला मैदान मे सम्पन्न हुई
राजीव गाँधी भारत मे सूचना क्रांति के जनक माने जाते है, देश के कम्प्यूटराइजेशन और टेलिकम्युकेशन क्रांति का श्रेय से भी जाना जाता है, स्थानीय स्वराज्य संस्थाओ मे महिलाओ क़ो 33% रिजर्वेशन दिलवाने का काम उन्होंने किया!मतदाता की उम्र 21,वर्ष से कम करके 18वर्ष तक के युवाओ क़ो चुनाव मे वोट देने का अधिकार राजीव गाँधी ने दिलवाया
राजीव गाँधी की हत्या चुनावों का प्रचार करते हुये 21 मई 1991 क़ो लिब्रेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईल्म नामक आतंकवादी संगठन के आतंकवादियों ने राजीव गाँधी की एक बम विस्फोट मे हत्या कर दी
जयंती मनाने वालो मे शहाबुद्दीन रहमानी, उमैर खान, दीपक मिश्रा, अशोक प्रसाद भारती, रामउदय प्रसाद, राहुल रंजन, प्रतिभा रानी, राजीव कुमार, कमलेश चंद्रवंशी, मो ताजुदिन, राजकपुर गुप्ता, बबलू राम, धर्मवीर सिंह, विधा शर्मा, मदीना खातून, रंजीत कुमार सिंह, शिवनाथ पासवान, सियाराम दास, शशि किशोर, संजय कुमार चंद्रवंशी, देविका सरियार, लालसा देवी, अमित चंद्रवंशी, अब्दुल रकीब, साहिल गुप्ता, सितेन्दर यादव, ज्वाला मेहता, बिनोद कुमार सिन्हा, पंकज यादव, गगन मिश्रा, शशि शेखर सिंह का नाम शामिल है