कांग्रेस महिला प्रदेश सचिव रिया कुमारी ने प्राथमिक विद्यालय निसूरपुर के बच्चों को कॉपी कलम का वितरण कर स्वास्थ्य कि लिया जानकारियां

विश्वनाथ आनंद.
टिकारी( बिहार)- भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्रीमती अलका लांबा जी के निर्देशानुसार आज टिकारी विधानसभा-231,
के केर पंचायत के निसूरपुर गांव में रिया कुमारी,प्रदेश सचिव बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस के द्वारा प्राथमिक विद्यालय निसूरपुर के बच्चों के बीच जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिया गया तथा उनके बीच कॉपी और कलम का वितरण किया गया ताकि बच्चे पढाई के प्रति प्रेरित हो सकें।यह बात विदित है कि ये बच्चे मध्यांतर आहार (मिड डे मील) खाकर बीमार पड़ गये थे और इलाज के उपरांत अपने अपने घरों में आए हैं ।
यह घटना घटित होना अपने आप में टिकारी विधानसभा के विद्यालयों एवं उनके द्वारा किए गए क्रियाकलापों की वर्तमान स्थिति का वर्णन करता है और इस पर भी सबसे दुखद स्थिति यह है कि बच्चों के घर आने के उपरांत भी इन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या हो रही है परन्तु अस्पताल या विद्यालय प्रबंधन के द्वारा इन्हें ORS पाउडर तक उपलब्ध नहीं कराया गया था जिसे महिला कांग्रेस के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है।