बिहार सरकार के विभिन्न विभागों ने 70000 करोड़ का यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट जमा ही नहीं किया

manoj kumar.
राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस पार्टी के प्रधान कार्यालय में जिला प्रवक्ता शौकत निषात उर्फ नवाब अली ने बताया कि बिहार सरकार के विभिन्न विभागों ने 70000 करोड़ का यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट जमा ही नहीं किया है इस तरह से 70000 के करोड़ का गवन बिहार में हुआ है यह आजाद भारत का सबसे बड़ा डाका है।
धन के गवन और दुरुपयोग को लेकर कैग ने भी चिंता जताई है कैग की रिपोर्ट पर इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी अपनी बात रखी है यह चिंता की बात है अगर इतनी बड़ी गवन नहीं होती तो बिहार की स्थिति इतनी दयनीय नहीं होती और विकसित होता मौजूदा राज्य और केंद्र सरकार इस मसले पर खामोश बैठी है l