वाणिज्य कर कार्यालय औरंगाबाद में समीक्षा बैठक आयोजित
विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद( बिहार )-बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल, पारदर्शी एवं निष्पक्ष संचालन हेतु निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के अधीन गठित सभी दलों — AEO (अकाउंटिंग एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर असिस्टेंट), SST (स्टेटिक सर्विलांस टीम), VST (वीडियो सर्विलांस टीम) तथा VVT (वीडियो व्यूइंग टीम) के कार्यों एवं दायित्वों की समीक्षा के उद्देश्य से आज एक महत्वपूर्ण बैठक वाणिज्य कर कार्यालय औरंगाबाद में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नोडल पदाधिकारी, निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग, श्री रवि रंजन आलोक राज्य कर संयुक्त आयुक्त औरंगाबाद द्वारा की गई।बैठक में उपस्थित प्रतिनियुक्त अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री आलोक ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के आलोक में प्रत्येक टीम को अपने-अपने स्तर पर निर्धारित दायित्वों का शत प्रतिशत निर्वहन सुनिश्चित करना है ताकि निर्वाचन व्यय की निगरानी पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ की जा सके। उन्होंने बताया कि SST टीमों को निर्वाचन क्षेत्र में नकद राशि, उपहार सामग्री, शराब या अन्य प्रलोभन सामग्रियों के अवैध वितरण पर कड़ी निगरानी रखनी होगी तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष को देनी होगी।
VST टीमों को प्रत्येक जनसभा, प्रचार वाहन, जुलूस आदि की वीडियो रिकॉर्डिंग कर उसकी रिपोर्ट VVT टीम को उपलब्ध करानी होगी ताकि वीडियो सत्यापन के पश्चात निर्वाचन व्यय विवरण का सटीक मूल्यांकन किया जा सके। वहीं AEO दल को उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत व्यय लेखों की जांच कर सभी अभिलेखों को नियमित रूप से संधारित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि सभी दल परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया की प्रत्येक गतिविधि पर प्रभावी निगरानी रखें ताकि आयोग की मंशा के अनुरूप स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जा सके। निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के सहायक नोडल पदाधिकारी गुंजन कुमार ने बताया किबैठक में व्यय लेखा कोषांग के विभिन्न दलों के प्रभारी अधिकारी, पर्यवेक्षक, सहायक प्रेक्षक एवं कोषांग से संबंधित अन्य अधिकारी को चुनाव आयोग की मार्गदर्शिका उपलब्ध करा दी गई है । बैठक के अंत में सहायक नोडल पदाधिकारी ने सभी को उनके उत्तरदायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता, पारदर्शिता एवं ईमानदारी से करने का निर्देश दिया तथा निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराने में प्रशासनिक टीम के सामूहिक योगदान की आवश्यकता पर बल दिया । बैठक में सहायक नोडल पदाधिकारी ज्ञानी राम, गुंजन कुमार अनामिका कुमारी संतोष कुमार काजल कुमारी विभा कुमारी पिकेश कुमार तबरेज आलम इरशाद आलम आदि उपस्थित थे