एस. एस. कॉलेज जहानाबाद में ब्राह्मश्रोत कर्मी विनय कुमार पाठक के आकस्मिक निधन पर कॉलेज परिवार ने मनाया शोक सभा

WhatsApp Image 2025-08-11 at 6.05.32 PM

विश्वनाथ आनंद .
गया जी( बिहार)- गया जी मगध प्रक्षेत्र के जहानाबाद जिला स्थित एस. एस. कॉलेज, के वाह्यश्रोत कर्मी विनय कुमार पाठक के देहांत की दुखद सूचना प्राप्त होते ही महाविद्यालय परिवार गहरे शोक में डुब गया। तथा शोक सभा आयोजित कर उनकी दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। उनकी अकास्मिक मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए प्राचार्य प्रो० (डॉ०) दीपक कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि आज हमारे महाविद्यालय परिवार ने अपने एक निहायत ही सज्जन व कर्तव्यनिष्ठ सदस्य को खो दिया है।

गौरतलब है कि जन्तु विज्ञान विभाग में कार्यरत रहे विनय कुमार पाठक पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनकी असमय मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में डॉ० श्रीनाथ शर्मा, डॉ० विनोद कुमार रॉय, डॉ० स्नेहा स्वरूप, डॉ० इमरान अरशद , प्रो० प्रवीण दीपक, डॉ० अंशु कुमार मल्लिक, डॉ०सुनीता तिवारी, डॉ० अविनाश कुमार, डॉ० हुलेश मांझी,सुबोध कुमार सुमन , अनिल कुमार द्विवेदी , सुनील कुमार सिंह, प्रेम कुमार , रामजीवन पासवान , विवेकानंद कुमार आदि का नाम मुख्य रूप से शामिल है.

You may have missed