जीबीएम काॅलेज में रेड रन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

-वैष्णवी एवं दामिनी राज प्रथम स्थान पर रहीं.
विश्वनाथ आनंद .
गया जी (बिहार )-गौतम बु़द्व महिला काॅलेज में प्रभारी प्रधानाचार्य डाॅ सहदेब बाउरी के संरक्षण में एवं एनएसएस पदाधिकारी एवं रेड रिबन क्लब की नोडल अधिकारी डाॅ प्रियंका कुमारी के संयोजन में काॅलेज की एनएसएस इकाई एवं रेड रिबन क्लब द्वारा महाविद्यालय स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।दौड़ प्रतियोगिता में दस छात्राओं का चयन किया गया, जो जिला स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता मे भाग लेंगी। चयनित प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान पर वैष्णवी एवं दामिनी राज, द्वितीय सती एवं अंजलि कुमारी तथा तृतीय स्थान पर राजनंदन एवं स्वाति रहीं। वर्षा, रिशिका, रेशमा, एवं रीमा भी चयनित छात्राओं में से हैं। सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर समांनित किया गया। निर्णायक मंडल के सदस्यों मे एनसीसी सीटीओ डाॅ नगमा शादाब, खेलकूद प्रभारी डाॅ पूजा राॅय एवं परीक्षा प्रभारी डाॅ प्यारे मंाझी थे। प्रभारी प्रधानाचार्य डाॅ सहदेब बाउरी ने सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और आशा जतायी कि छात्राएँ जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देंगी।
काॅलेज की पीआरओ डाॅ रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि रेड रन प्रतियोगिता का आयोजन किशोरों एवं युवाओं को एचआईवी एड्स, किशोर स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य एवं अन्य संबंधित युवा स्वास्थ्य मुद्दों के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे समाज को इन समस्याओं के प्रति जागरूक कर सकें और एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना एवं एनएसीओ, भारत सरकार के निर्देशानुसार आयोजित की जाने वाली रेड रन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पाॅंच किलोमीटर की दौड़ में शामिल होना होता है।