मोइना मेंहदी क्लासेस का किया गया शुभारंभ- मृदुल मिश्रा

विश्वनाथ आनंद .
गया जी( बिहार)-गया जी जिला के स्थानीय मोहन नगर स्थित ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मोइना मेहंदी क्लासेस का उद्घाटन प्रसिद्ध समाज सेवी डॉक्टर मृदुला मिश्रा साथ किरण पाठक एवं क्लासेस की डायरेक्टर प्रसिद्ध कवित्री ज्योति मिश्रा द्वारा सामूहिक फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर जिन प्रमुख व्यक्तियों ने समारोह को सफल बनाने में विशेष योगदान एवं अपनी उपस्थिति मार्गदर्शन तथा आशीर्वचनों से क्लासेस की सफलता की कामना की, उनमें प्रमुख रूप से प्रोफेसर संगीता लक्ष्मी तस्लीम नाज उषा देवी सुनीता देवी इशरत शिल्पा कुमारी सुग्रीव कुमार विक्रम मिश्रा रंजना देवी रश्मि पांडे आशीष सिंह
नुसरत रोमाना खातून आशुतोष कुमार संयोगिता रानी सिम्मी कुमारी शैलेश कुमार सिंह कृष्ण प्रसाद यादव पवन कुमार मिश्रा उज्जवल कुमार मिश्रा संजय कुमार सिंह अनुपम कुमारी मनीष कुमार डॉ ज्ञानेश मिश्रा डॉक्टर रविंद्र कुमार अपने उद्धगार में कहा की मेहंदी रूपी सिंगार की आवश्यकता बढ़ीहुई है।यह कला ऐसी है जिसे सीख कर रोजगार प्राप्त किया जा सकता है। डॉ दिनेश सिंह अंबिका रानी अर्पणा कुमारी अंत में ज्ञानदीप स्कूल के डायरेक्टर प्रसिद्ध समाजसेवी संजय कुमार सिंह जी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज ज्योति मिश्रा जैसे सक्रिय कर्मठ लोगों की आवश्यकता है जिसके दिल में कुमारी मिश्रा जैसी ज्यादा से ज्यादा लोगों को विभिन्न कलाओं के माध्यम से स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखती हो तो सचमुच से इसे समाज का व्यापक कल्याण होगा।