बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 व्यय प्रेक्षक के द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग एवं उप-शाखाओं का विस्तृत रूप से किया गया निरीक्षण.
विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद( बिहार )-बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संचालन के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक ईशान रीमान खड़कोगर ने आज औरंगाबाद विधानसभा के अंतर्गत संचालित निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग एवं उससे संबंधित सभी उप-शाखाओं का विस्तृत निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में व्यय प्रेक्षक महोदय ने कोषांग के कार्यों की बारीकी से समीक्षा की और विभिन्न शाखाओं में व्यय अनुश्रवण से संबंधित अभिलेखों, रिपोर्टों, शैडो ऑब्जर्वेशन रजिस्टर, उम्मीदवारों के लेखा अभिलेख, बैंक खाता विवरण तथा वीडियो सर्विलांस रिपोर्ट की जांच की। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर बल दिया कि निर्वाचन व्यय से संबंधित प्रत्येक विवरण सही, सटीक और समयबद्ध रूप से दर्ज किया जाए ताकि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता बनी रहे।
व्यय प्रेक्षक ने उपस्थित रवि रंजन आलोक नोडल पदाधिकारी (निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग), तथा गुंजन कुमार सहायक नोडल पदाधिकारी अनामिका कुमारी सहायक नोडल पदाधिकारी सभी सहायक व्यय प्रेक्षक, , वीडियो सर्विलांस टीम (VST) तथा लेखा निरीक्षण टीम (AIT) के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की। उन्होंने प्रत्येक टीम से उनके कार्यों की प्रगति, अब तक की रिपोर्टिंग व्यवस्था, शिकायत निवारण की स्थिति एवं दैनिक प्रतिवेदन की गुणवत्ता पर जानकारी ली।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी टीमें समन्वय और त्वरित सूचना साझा करने की प्रणाली को और सुदृढ़ करें, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता, अति व्यय या संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। व्यय प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक प्रत्याशी का खर्च निर्धारित सीमा के भीतर रहना चाहिए और कोषांग को यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी प्रकार का अप्रत्यक्ष या अवैध व्यय न हो।
निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक ने निर्वाचन व्यय निगरानी से जुड़ी शाखाओं के कर्मियों को प्रशिक्षण, रिपोर्ट तैयार करने के तरीके, साक्ष्य संधारण, वीडियो रिकॉर्डिंग के मानक तथा व्यय निगरानी ऐप के उपयोग संबंधी दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए डिजिटल टूल्स का अधिकतम उपयोग किया जाए ताकि आंकड़ों की शुद्धता और पारदर्शिता दोनों सुनिश्चित हो सके।नोडल पदाधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग रवि रंजन आलोक ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद के निदेशानुसार सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जा रहा है नोडल पदाधिकारी ने बताया कि कोषांग के उप शाखा को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने कार्यों का दैनिक अद्यतन रिपोर्ट तैयार करें तथा किसी भी शिकायत या अनियमितता की स्थिति में तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी चुनाव संपादन के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।