केवल चुनाव लड़ना नहीं बल्कि काराकाट की तस्वीर बदलना ही मेरे जीवन का लक्ष्य : महाबली
काराकाट से एनडीए प्रत्याशी महाबली सिंह ने भरा अपना नामांकन,समर्थकों की उमड़ी भीड़
एनडीए के रंग में रंग गया बिक्रमगंज से लेकर काराकाट और संझौली तक का मार्ग
चंद्रमोहन चौधरी .
बिक्रमगंज। काराकाट 213 विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के जदयू प्रत्याशी महाबली सिंह ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिसके बाद विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी को काफी चरम पर है। शनिवार को नामांकन दाखिल करने पहुंचे महाबली सिंह के समर्थन में कार्यकताओं, समर्थकों और आम जनता का ऐसा जन सैलाब उमड़ा कि काराकाट से लेकर बिक्रमगंज और संझौली तक केसरिया रंग में रंग गया। यह नामांकन केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि एनडीए के लिए एक विशाल शक्ति प्रदर्शन बन गया, जिसने विपक्ष को कड़ा संदेश देने का काम किया है। अवसर पर नामांकन सह सभा समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरज पासवान प्रखंड अध्यक्ष रालोमा और संचालन भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ. मनीष रंजन ने की।
लोगों के उत्साह और समर्थन में दिखा अद्भुत नजारा :
स्थानीय शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर परिसर से नामांकन स्थल तक जाने वाले मार्ग पर सुबह से ही काराकाट विधानसभा क्षेत्र से लोगों का हुजूम जुटना शुरू हो गया था। कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरक रहे थे और फिर एक बार, एनडीए सरकार तथा महाबली सिंह जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। जिसमें महिला समर्थकों की उपस्थिति भी विशेष रूप से उल्लेखनीय थी।
सभा संबोधन में जंगलराज पर गरजे महाबली :
नामांकन के बाद बिक्रमगंज शहर के राजीव गांधी मैदान जनता के साथ सभा सम्मेलन करते हुए महाबली सिंह ने बताया कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एनडीए के डबल इंजन की सरकार में विकास की बयार बह रही है। जो आगे भी बहती रहेंगी। दूसरी तरफ महागठबंधन का जंगलराज लालू यादव और तेजस्वी यादव पुनः बिहार में लाना चाह रहें है। जिसे बिहार की मतदाता जनता भलीभांति जान चुकी हैं। साथ ही बताया कि काराकाट विधानसभा की जनता ने जो प्यार और विश्वास आज मुझ पर जताया है, वह मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है। जो मेरे जीवन का लक्ष्य मात्र लक्ष्य है कि काराकाट में ऐतिहासिक विकास का बयार ला सकूं। जिसके लिए में जनता से कहना चाहूंगा कि मैं केवल चुनाव लड़ने नहीं आई हूँ, बल्कि काराकाट की तकदीर और तस्वीर बदलने आई हूँ। जो एनडीए की डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। काराकाट को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में अग्रणी बनाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। यह जनसैलाब मेरे नहीं, बल्कि विकास और सुशासन के संकल्प का प्रतीक है। वहीं उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि काराकाट अब पुराने और खोखले वादों से थक चुका है और अब यहां की जनता बदलाव के लिए तैयार है। मेरा मुकाबला किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि पिछड़ेपन, उपेक्षा और भ्रष्टाचार से है। शनिवार को नामांकन के दौरान एनडीए के सभी घटक दलों के शीर्ष नेता मौजूद थे, जिन्होंने गठबंधन की एकजुटता को प्रदर्शित किया। इन नेताओं ने महाबली सिंह को अपनी पार्टी का पूर्ण समर्थन दिया और काराकाट विधानसभा को जनता से उन्हें भारी मतों से जिताने की अपील की। मौके पर पूर्व मंत्री संतोष सिंह निराला, सरोज सिंह,संजीव सिंह,जसीम कुरैशी,राजेश्वर सिंह, सुरेश तिवारी, बिरेंद्र चौधरी, मुखिया विनय चौधरी, बिहारी गुप्ता, ललित मोहन सिंह, डॉ. रविन्द्र सिंह, संजय वर्मा, भीम पांडे, भाई जितेंद्र, सूर्यवंश कुशवाहा, बब्लू ब्राम्हण,भीम सिंह, नवीन चंद्र साह, मनमोहन तिवारी, हीरा साह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि पिंटू सिंह, सुनील गुप्ता मुखिया प्रतिनिधि, मोनू गुप्ता, भ्रमण सिंह, हरेंद्र हरियाली, अजीत सिंह,विनेशकांत तिवारी, सुनील सिंह, पप्पू सिंह, मुन्ना सिंह, रविन्द्र मेहता, अनिल सिंह, रमेश सिंह, नागा सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।