20 हजार रूपये की चोरी के मामले में अज्ञात चोरो के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई गई

प्रेम कुमार(परैया).
परैया : थाना के अजमतगंज पंचायत स्थित राजेंद्र किराना दुकान से एक अज्ञात चोरो ने शुक्रवार को समय 7 बजे सुबह में 20300(बीस हजार तीन सौव रूपये की चोरी का मामला प्रकाश में आया है राजेंद्र प्रसाद ने बताया की शुक्रवार की सुबह एक अजनबी व्यक्ति काला कलर के पल्सर से आया
और कुछ सामान का नाम बताया उसी बीच हम घर में गए और वह आदमी पैसा निकाल कर रफू चक्कर हो गया चोरी का घटना चोरो के खिलाफ लिखित आवेदन के रूप में थाना में दिया गया है आवेदन पाकर परैया थाना के एस. आई प्रशांत कुमार ने सीसीटीवी फुटेज एवं विडिओ के आधार पर चोरो की पहचान करना शुरू कर दिया है उन्होंने आश्वासन दिया है की जल्द ही चोरो को पकड़ लिया जाएगा .