संत एस एन ग्लोबल के छात्र छात्राओं ने किया रामलीला का मंचन
चंद्रमोहन चौधरी .
बिक्रमगंज-बिक्रमगंज शहर के डुमरांव रोड स्थित संत एस एन ग्लोबल स्कूल में नवरात्रि के पावन अवसर पर छात्र – छात्राओं द्वारा रामलीला का मंचन किया गया। विद्यालय के निदेशक प्रकाश आनन्द ने मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। श्रीराम के बाल्यकाल से वनगमन और रावण-वध के पश्चात अयोध्या वापसी के हर दृश्य को छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही मनभावन और आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया गया। श्रीराम की धीरता और गंभीरता को कक्षा तृतीया के छात्र आशुतोष आनन्द ने अपने अभिनय में बाखूबी प्रदर्शित किया।वहीं भावुक और आतुर श्रीलक्ष्मण के किरदार को कक्षा तृतीया के ही छात्र अर्णव और माता सीता की गंभीरता, सात्विकता और धैर्यशीलता को कक्षा तृतीया की छात्रा रीतिका और रावण के अहंकारी व्यक्तित्व को कक्षा तृतीया के ही छात्र कृष्णा ने अपने अभिनय कौशल से जीवंत कर दिया।विद्यालय की प्राचार्या पूनम राय ने बताया कि हमारे विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय के स्थापना-वर्ष से ही नवरात्रि के पावनतम व्रत-पर्व के अवसर पर प्रत्येक वर्ष रामलीला का मंचन किया जाता है।
छात्र-छात्राओं,अभिभावकों और उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक प्रकाश आनन्द ने कहा कि यह निर्विवाद रूप सत्य है कि अखिल विश्व में भगवान श्रीराम के जैसा व्यक्तित्व औऱ चरित्र कोई दूसरा देखने को नहीं मिलता। आज जब हम चरम भौतिक आकांक्षा से पीड़ित कालखण्ड से गुजर रहे हैं, संयुक्त परिवार बिखर चुके हैं, नाभकीय परिवार भी छोटी-छोटी बातों पर टूट रहे हैं, हम छोटे-छोटे त्याग कर पाने में भी असमर्थ हैं, पिता-पुत्र, भाई-भाई, पति-पत्नी के रिश्ते, मित्रता के सम्बंध सभी घायल हो हो चुके हैं तो हमें केवल और केवल श्रीराम सहित चारो भाइयों, माता सीता के चरित्र का स्मरण ही हमें और हमारे सभी रिश्तों को बचा सकता है। घर-घर में भगवान राम के चरित्र का स्मरण,गायन होना चाहिए। बालक-बालिकाओं को अनिवार्य रूप से श्रीराम के सर्वोत्तम चरित्र की शिक्षा दी जानी चाहिए। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अनेक भजन-गीत, नृत्य का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।