ब्रजपात से 17 वर्षीय युवक की हुई मौत, अंचल अधिकारी नबीनगर ने आपदा राहत कोष से परिजनों को दिया चार लाख का मुआवजा

WhatsApp Image 2025-09-20 at 5.09.26 PM

विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद (बिहार)- बिहार के औरंगाबाद जिला स्थित नवीनगर के बलूआरा ग्राम निवासी 17 वर्षीय पंकज कुमार की मौत ब्रजपात के चपेट में आने से हो गई. बताया जाता है कि पंकज कुमार अपने घर के दरवाजे के समीप खड़ा था. इसी बीच ब्रजपात के चपेट में आने से झुलस गया.

जहां इसकी मृत्यु घटनास्थल पर हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी सुश्री निकहत परवीन ने घटनास्थल का जायजा लिया एवं तत्काल परिजनों को ₹400000 का मुआवजा प्रदान किया. बताया जाता है कि पंकज कुमार पिता- सरयु राम , ग्राम बलूआरा ,पंचायत- नाउर, जिला- औरंगाबाद के निवासी हैं.

You may have missed