एसीएसबी प्रतिनिधि दौरे के साथ वैश्विक उत्कृष्टता की दिशा में आईआईएम बोधगया का कदम

-प्रबंधन शिक्षा में गुणवत्ता और वैश्विक मानकों के प्रति आईआईएम बोधगया की प्रतिबद्धता.
विश्वनाथ आनंद
गया जी( बिहार )-आईआईएम बोधगया ने 6 अगस्त 2025 को एएसीएसबी (एसोसिएशन टू एडवांस कॉलेजिएट स्कूल्स ऑफ बिजनेस) मान्यता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया, एएसीएसबी दक्षिण एशिया क्षेत्र के प्रमुख श्री प्रताप दास का संस्थान में दौरा हुआ। इस अवसर ने वैश्विक गुणवत्ता मानकों और प्रभावी शैक्षणिक प्रथाओं को बेहतर ढंग से समझने का अवसर दिया, जिस से प्रबंधन शिक्षा में उत्कृष्टता के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता और मजबूत हुई।आईआईएम बोधगया की निदेशक डॉ. विनीता एस. सहाय ने श्री प्रताप दास का स्वागत किया और संस्थान की प्रमुख प्रत्यायन टीम और प्रशासनिक नेतृत्व के साथ एक केंद्रित संवाद की अगुवाई की। चर्चा के दौरान कई अहम बातों पर गौर किया गया जैसे इनिशियल सेल्फ-इवैल्युएशन रिपोर्ट (आईएसईआर), एएसीएसबी के 2020 व्यवसाय प्रत्यायन मानकों के साथ तालमेल, अब तक की प्रगति रिपोर्टें, पीयर रिव्यू टीम (पीआरटी) के संभावित दौरे से जुड़ी तैयारियां, और यह कि कैसे निरंतर सुधार से संस्थान की उत्कृष्टता को और मज़बूती मिल सकती है।
चर्चा के बाद, श्री दास को आईआईएम बोधगया परिसर का विस्तृत दौरा कराया गया, जिसमें प्रज्ञता लर्निंग रिसोर्स सेंटर, अकादमिक ब्लॉक- उरुवेला और अन्य प्रमुख परिसर क्षेत्र शामिल रहें। इस दौरे के दौरान उन्हें संस्थान की संरचना, शैक्षणिक तैयारी और अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हुआ।यह दौरा संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध में उत्कृष्टता और व्यवसाय व प्रबंधन शिक्षा में वैश्विक मानकों के अनुरूप होने की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। यह उपलब्धि आईआईएम बोधगया की एएसीएसबी मान्यता प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जहाँ संस्थान निरंतर माइंडफुल और सामाजिक रूप से ज़िम्मेदार बिज़नेस लीडर्स के विकास के लिए प्रयासरत है।