भाजपा कार्यकर्त्ताओ द्वारा चलाया गया जनसम्पर्क अभियान

WhatsApp Image 2025-08-20 at 6.13.05 PM

– प्रेम कुमार (परैया)

परैया: प्रखण्ड में बुधवार को गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत परैया प्रखण्ड के विभिन्न गांव में घूमते हुए 22 अगस्त 2025 को मगध विश्वविद्यालय परिसर में माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का आगमन होने जा रहा है मांझीयावा, आमोखर, ऊपरहुली कोयरी बिगहा,जमालपुर, मुबारकपुर,इंग्लिश पर, शाहपुर इत्यादि विभिन्न गांव में घूमते हुए सभी लोगों को निमंत्रण पत्र दिया साथ ही साथ बोधगया में आने के लिए की अपील इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं परैया खुर्द पंचायत के मुखिया श्री सुनील कुमार जनता दल यू के नेता जिला उपाध्यक्ष श्री विजय कुमार,

श्री अजय कुमार पासवान,श्री विनोद सिंह दाँगी इत्यादि लोगों ने सभी लोगों का आने का निमंत्रण दिया और साथ में ऑल इंडिया दाँगी के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री जयप्रकाश दाँगी, जिला उपाध्यक्ष श्री नरेश कुमार दाँगी भी लोगों को निमंत्रण पत्र दिया सभी लोगों में प्रोग्राम में जाने के लिए उत्साहित है जैसा कि हम लोगों को मिलने से लगा कि मगध विश्वविद्यालय परिसर में एक ऐतिहासिक राजकीय कार्यक्रम होगा इस कार्यक्रम के माध्यम से गया जी एवं मगध में विकास की गति और तीव्र होगा|/

You may have missed