भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मनाई पुण्यतिथि समारोह- राणा प्रताप सिंह

विश्वनाथ आनंद .
गया जी( बिहार)- गया जी मगध परिक्षेत्र के अरवल जिला अंतर्गत निघवा ग्राम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि समारोह मनाया. इस संबंध में भाजपा कार्यकर्ता राणा प्रताप सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया.
श्री सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुझे आजादी दूंगा. उन्होंने आगे कहा कि नेताजी लाखों युवाओं के दिलों को स्वतंत्रता आंदोलन के लिए प्रेरित करते रहे. जिसका परिणाम भी मिला. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे वीर सपूतों को नमन करता हूं. कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद थे.