भाजपा गया जी जिला पश्चिमी के जिला प्रभारी सिद्धनाथ मिश्रा को बनाए जाने पर मग विद्वत परिषद देव धाम औरंगाबाद द्वारा किया गया सम्मानित

WhatsApp Image 2025-08-04 at 6.59.12 PM

विश्वनाथ आनंद .
गया जी (बिहार )-भारतीय जनता पार्टी गया जी जिला पश्चिमी के जिला प्रभारी बनाए जाने पर मग विद्वत परिषद देव धाम औरंगाबाद द्वारा श्री सिद्धनाथ मिश्र जी को सम्मानित किया गया और श्री मिश्र जी को बधाई , और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये दिया गया. इस सम्मान समारोह के अवसर

पर मग विद्वत परिषद के संरक्षक और संस्थापक श्री गुप्तेश्वर पाठक , साहित्यकार श्री सुरेंद्र प्रसाद मिश्र अध्यक्ष अधिवक्ता योगेश मिश्रा, धनंजय जयपुरी, अनुज बेचैन, नागेंद्र केशरी ,नवलेश मिश्र और दर्जनों व्यक्ति मुख्य रूप से शामिल रहे.