18 अगस्त को वित्त रहित अनुदानित संस्थानों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी गया में नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी से लगायेगे अपनी मांगों को लेकर गुहार

WhatsApp Image 2025-08-14 at 6.41.25 PM

विश्वनाथ आनंद .
गया जी( बिहार)-बिहार राज्य के वित्त रहित अनुदानित डिग्री, इन्टर, +2 स्कूल, उच्च विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी एकजुट होकर 18 अगस्त 2025 को गयाजी मे मतदाता अधिकार यात्रा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का गयाजी में शाम 7 : 00 बजे खालिस पार्क गेवाल बीघा तीनमोहनी के पास आयोजित होने वाले विशाल आम सभा से पहले गांधी मैदान स्थित रेड क्रॉस के पास कर्मचारिगण नेता द्वय का स्वागत कर उन्हें 40 वर्षों का अपना दर्द बयां कर उन्हें ज्ञापन देने का काम करेंगे।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, बिहार प्रदेश वित्त रहित अनुदानित डिग्री कॉलेज शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह, मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष नवल किशोर शर्मा, प्रो डॉ अरविंद कुमार, प्रवक्ता प्रो अरुण प्रभाकर, प्रो डॉ अनिल कुमार सिन्हा, प्रो विश्वनाथ कुमार, आदि ने कहा की बिहार के 65 से 70 प्रतिशत छात्र वित्त रहित डिग्री, इन्टर कॉलेज में ही शिक्षा ग्रहण करते है, परंतु इन संस्थानों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को ना तो समय पर अनुदान मिलता है, ना ही उनका पुरानी मांगे अनुदान के बदले नियमित वेतनमान की मांगों पर बिहार सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जबकि राज्य के 225 वित्त रहित अनुदानित डिग्री कॉलेज को पटना उच्च न्यायालय के डबल बेंच द्वारा मई माह में एक फैसला आया की राज्य में संचालित संबंधन प्राप्त डिग्री कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अंगीभूत कॉलेज के तर्ज़ पर नियमित वेतनमान एवं पेंशन देने का आदेश तीन माह के अंदर देने को राज्य सरकार को आदेश दिया गया था, परंतु राज्य सरकार तीन माह पूरा होने के अंतिम दिन 27 जुलाई को माननीय सुप्रीम कोर्ट में अपील कर दिया।

नेताओ ने कहा की नीतीश सरकार आखिर क्यों वित्त रहित अनुदानित शिक्षण संस्थान के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से इतनी बेरूखि और अनदेखी क्यों, जबकि सरकार द्वारा यह घोषणा किया गया है की राज्य के 534 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज सुनिश्चित खोलने की घोषणा कर रही है, राज्य में 67 सरकारी एवं 225 सम्बध्द डिग्री कॉलेज जो लगभग 292 ही होता है उसके बाद भी इन कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अनुदान के बदले नियमित वेतनमान नहीं देने की घोषणा से इन संस्थानों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी को खाने के भी लाले पड़े है, कितने काल कालवित् हो गए, आधा से ज्यादा कर्मचारी सेवा निवृत्त भी हो गए।
नेताओ ने कहा की अब बिहार के वित्त रहित अनुदानित शिक्षण संस्थान के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर ही भरोसा है, क्योंकि उन्हें देश के हरएक वर्ग, तबका , छात्र, नवजवानों, किसान, मजदूर, शिक्षक, कर्मचारियों के समस्याओं के लिए निरंतर संघर्षशील रहते है।
नेताओ ने मध्य- दक्षिण बिहार के मगध विश्वविद्यालय, वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय, पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय के सभी डिग्री कॉलेज, तथा मध्य- दक्षिण बिहार के सभी जिला के इन्टर, उच्च, मध्यमिक, वित्त रहित अनुदानित शिक्षण संस्थान के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से आग्रह है की हज़ारों, हजार की संख्या गया गांधी मैदान के पास स्थित रेड क्रॉस के पास 18 अगस्त को संध्या 6: 00 बजे तक जरूर पहुंचने की कोशीश करें।

You may have missed