बिजली चोरी को लेकर अभियान तेज, विभाग ने आठ लोगों पर दर्ज कराई प्राथमिकी
चंद्रमोहन चौधरी .
बिक्रमगंज .विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के सभी प्रशाखाओं में बिलिंग गुणवत्ता व बकायेदार उपभोक्ताओं की जाँच को लेकर चलाये जा रहे निरंतर विशेष अभियान के तहत विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बिक्रमगंज में आठ पर जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। बता दें की बिना कोई विद्युत कनेक्शन लिए अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर खैराभूधर निवासी राजेश्वरी देवी पर 15196, रविंद्र चौधरी 14268 व बिसंभरपुर के मनु साह पर 102794 रुपये दंडित राशि लगायी गयी है। तीनो लोगों के परिसर मे मीटर भी अधिष्ठापित नही था तथा बिजली से सम्बंधित वैध कागजात की मांग करने पर कोई कागजात प्रस्तुत नही की गयी।
मीटर से पहले सर्विस तार में कटिंग करके एवं अतिरिक्त तार जोड़कर तथा मीटर बाईपास करते हुए अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर बिक्रमगंज के ढ़िबरा मोहल्ला निवासी मुनि राम सिंह पर 24477, बिनोद कुमार पर 15635 व तेन्दुनी टोला निवासी जवाहर सिंह पर 13149, खैराभूधर के सुनील गुप्ता पर 15857 तथा बिसंभरपुर के जगदीश पासवान पर 18264 रुपये जुर्माना लगायी गयी है। कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज नवनीत गोयल ने बताया कि इन सभी आरोपियों के विरुद्ध बिक्रमगंज थाना में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।