125 यूनिट मुफ्त बिजली को लेकर जागरूकता शिविर आयोजित

चंद्रमोहन चौधरी,
बिक्रमगंज। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज अंतर्गत थाना चौक पर गुरुवार को कैनोपी लगाकर शिविर का आयोजन किया गया। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार ने बताया की घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी व जुलाई महीने का पैसा नहीं देना होगा। जो घरेलु उपभोक्ता औसतन प्रतिमाह 125 यूनिट तक बिजली का ही उपयोग करते हैं ऐसे 125 यूनिट की सब्सिडी आधारित मुफ्त बिजली से प्रत्येक शहरी घरेलु उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 515 रुपये की बचत होगी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 125 यूनिट तक की खपत करने वाले घरेलु उपभोक्ताओं को 306 रुपये प्रतिमाह की बचत होगी। विद्युत कार्यपालक अभियंता सासाराम ब्रवीम ने बताया की विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सासाराम के अंतर्गत लगभग 191000 परिवारों को फ्री बिजली का लाभ होगा।
उन्होंने आगे बताया की अगले 3 वर्ष में सभी घरेलू उपभोक्ताओं की सहमति से उनकी छत पर सोलर प्लेट लगेगा। अत्यंत गरीब परिवारों के लिए इस काम का खर्च सरकार उठाएगी। राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक मे 1 अगस्त 2025 से यानी जुलाई महीने के बिल से ही बिहार के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। राज्य सरकार ने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर या नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सोलर प्लांट लगाकर लाभ दिया जाएगा। कुटीर ज्योति (बीपीएल) योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सोलर प्लांट लगाने का पूरा खर्च बिहार सरकार करेगी व बाकी लोगों को भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा। उक्त आयोजित शिविर मे जेई बिक्रमगंज नवदीप गोयल, कार्यपालक सहायक आदिल खान, लाइनमैन अविनाश कुमार, महेश सिंह आदि मौजूद थें।