बिहार बंद पूरी तरह फ्लॉप, जनता ने दिया करारा जवाब -अशोक प्रसाद भारती

विश्वनाथ आनंद
गया जी( बिहार )-गया जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक प्रसाद भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भाजपा एवं एनडीए द्वारा सरकारी तंत्र का प्रयोग कर बिहार बंद कराने का प्रयास पूरी तरह विफल हो गया। बिहार की जनता ने इस बंद को नकारते हुए स्पष्ट संदेश दिया है कि अब वे झूठ और गुमराह करने वाली राजनीति में फंसने वाले नहीं हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए का उद्देश्य केवल वोट बैंक की राजनीति करना रह गया है। जनता के असली मुद्दों – बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य और किसानों की समस्याओं- पर यह दल मौन हैं और ध्यान भटकाने के लिए बंद जैसे हथकंडे अपनाते हैं। लेकिन बिहार की जागरूक जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया है।अशोक प्रसाद भारती ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में हार का भय भाजपा और उसके सहयोगियों को ऐसे असफल प्रयासों की ओर धकेल रहा है। जनता अब जान चुकी है कि बंद या हड़ताल से न तो रोजगार मिलेगा और न ही महंगाई कम होगी। इसके बजाय रोजमर्रा के कामकाज करने वाले आम लोग परेशान होते हैं।
यही कारण है कि इस बार बिहारवासियों ने अपने कार्यों को जारी रखते हुए बंद को पूरी तरह असफल बना दिया।उन्होंने कहा कि बंद के दौरान बाजार खुले रहे, यातायात सामान्य रहा और दैनिक जीवन पर कोई असर नहीं पड़ा। यह इस बात का प्रमाण है कि बिहार के लोग विकास और शांति चाहते हैं, न कि अफवाह और गुमराह करने वाली राजनीति।प्रवक्ता ने अंत में जनता का आभार जताते हुए कहा कि “बिहार की जनता ने दिखा दिया है कि वे भाजपा-एनडीए की चाल में आने वाली नहीं। यह बंद जनता की समझदारी और लोकतंत्र की जीत है.