बिहार का विपक्ष पूरी तरह हो गया है मुद्दा विहीन : अजीत कुमार

sanjiv kumar.
मुजफ्फरपुर 18 अगस्त .पूर्व मंत्री अजीत ने विपक्षी पार्टियों पर साधा जमकर निशाना, कसा तंज, कहा मतदाता सूची को लेकर विपक्षी पार्टी लोगों को कर रही है पूरी तरह दिगभ्रमित
बिहार की विपक्षी पार्टिया अब पूरी तरह मुद्दा विहीन हो गई है । अपना अस्तित्व बचाने के लिए मतदाता सूची से लोगों का नाम काटने का फर्जी मुद्दा बनाकर आम मतदाता को दिगभ्रमित करने का असफल प्रयास कर रही है। विपक्ष के इस चाल को बिहार के एक-एक लोग समझ चुके हैं और उनके इस नापाक मंसूबे को कभी सफल नहीं होने देंगे।
उक्त बातें कांटी विधानसभा क्षेत्र के मड़वन प्रखंड अंतर्गत जीयन नोनिया ,रविदास, पासवान बस्ती में जनसंवाद कार्यक्रम मे लोगों को संबोधित करते हुए राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. अजीत कुमार ने कहा। उन्होंने कहा की बिहार की एनडीए सरकार समाज के सभी वर्ग के लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का काम किया है । वहीं , केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में कटौती करने की घोषणा से आवश्यक वस्तुओं की कीमत में कमी होने की संभावना से गांव के लोग बेहद खुश हैं । सभी चाहते हैं की फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बने।
जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों ने कई व्यक्तिगत व सामाजिक समस्याओं को श्री कुमार के समक्ष रखा, जिसमें नल जल की व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त कराने, विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को ठीक करने, समाज के बेरोजगार युवकों को अधिक से अधिक रोजगार का अवसर दिलाने तथा किसानों को सिंचाई का बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की बातें प्रमुख थी। पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कई मामलों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर मौके पर कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निदान कराया। इस मौके पर लोगों ने स्थानीय विधायक पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहां की विधायक के नाकामी व अक्षमता के कारण कांटी क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है।
इस अवसर पर जनसंवाद कार्यक्रम में उपसरपंच अवधेश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सोनू प्रताप सिंह, मोहम्मद शमीम, कामेश्वर यादव , विश्वनाथ राम, सिकंदर सिंह ,मनोज सिंह , सुरेंद्र यादव, वार्ड सदस्य रामू कुमार, सकलदीप महतो, उमेश राम, अरुण महतो, रामाशीष महतो, सुरेश महतो , शंभू महतो, पप्पू महतो, विष्णु देव राम, रामचंद्र पासवान, वीरेंद्र यादव ,ललित पासवान, पवित्री देवी, कृष्ण सिंह ,जनक देव महतो ,लक्ष्मण महतो, किशोरी महतो, मोहन महतो, संजय चौधरी ,मनोज साह, अनवर अंसारी , शंकर राम, छेदी पासवान आदि लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाया।