दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के समीप से 18 अगस्त 2025 को राहुल गांधी के मतदाता अधिकार यात्रा गुजरने पर उन्हें ज्ञापन दिया जाएगा-प्रो विजय कुमार

विश्वनाथ आनंद .
गया जी( बिहार)-लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष, कॉंग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता, इंडिया गठबंधन के नायक राहुल गांधी का प्रस्तावित मतदाता अधिकार यात्रा जो 18 अगस्त 2025 को संध्या 5 बजे दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के पास से गुजरने पर कॉंग्रेसजन, केन्द्रीय विश्वविद्यालय संघर्ष समिति बिहार, तथा स्थानीय जनमानस एकजुट होकर हज़ारों, हजार की संख्या में उपस्थित होकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं उनके साथ यात्रा में शामिल बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय का नामकरण विष्णु बुद्ध केन्द्रीय विश्वविद्यालय करने, इसके परिसर में केन्द्रीय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज एवं इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने सहित अन्य मांगों के संबंध में ज्ञापन देने का काम करेंगे ।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता सह संयोजक बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय संघर्ष समिति प्रो विजय कुमार मिट्ठू, बृजमोहन शर्मा, टिकारी प्रखंड कॉंग्रेस अध्यक्ष नाथून पासवान, रामचंद पासवान, प्रो मुद्रिका सिंह नायक, बाल्मीकि प्रसाद, जागरुप यादव, राम कृष्णा त्रिवेदी, राम प्रमोद सिंह, मोहन सिंह, बालेनदर सिंह, सकलदेव यादव, बिन्दा यादव आदि ने कहा की पूर्व की यू पी ए की सरकार के कार्यकाल में गया जिला के टीकारी प्रखंड अंतर्गत दरियापुर- फतेहपुर- पंचानपुर में 350 एकड़ रक्षा मंत्रालय के भूमि पर शिलान्यास होकर निर्माण हुआ था, जिसके शिलान्यास के अवसर पर यह घोषणा किया गया था, की इस परिसर में केन्द्रीय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज एवं इंजीनियरिंग कॉलेज भी खुलेगा, परंतु वर्षों बीत जाने के बाद भी अभी तक यह घोषणा पूरी नहीं हुई।
नेताओ ने कहा की उत्तर बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय का नामकरण महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय है, उसी के तर्ज़ पर दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय का नामकरण विष्णु बुद्ध केन्द्रीय विश्वविद्यालय करने से मध्य- दक्षिण बिहार के जनमानस का मांग पूरा होगा।नेताओ ने कहा की लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से इस क्षेत्र के जनमानस को उम्मीद है की दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय का वर्षों पुरानी मांगों को लोकसभा में उठा कर कराने का काम करेंगे।